बिहार में रेप और हत्या की घटनाओं को लेकर CM नीतीश पर जमकर बरसे राबड़ी-तेजस्वी, कहा- हैवानों की ढाल बन रही है मरी हुई सरकार
बिहार में रेप और हत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में चारों तरफ सिहरा देने वाली जनबलात्कार की घटनाओं के विरुद्ध सरकार की उदासीनता घोर निंदनीय है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है.'
बिहार (Bihar) में रेप और हत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में चारों तरफ सिहरा देने वाली जनबलात्कार की घटनाओं के विरुद्ध सरकार की उदासीनता घोर निंदनीय है. कानून व्यवस्था (Law and Order) ध्वस्त है. बहन-बेटियों के साथ सरकारी संरक्षण में जो जघन्य क्रूरता हो रही है वह किसी भी सभ्य इंसान और लोकतांत्रिक सरकार को-शर्मिंदा करने के लिए काफी है.' उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'बिहार के सत्ताधारी छलात्कारी रामजाने क्यों बलात्कारियों की दरिंदगी, क्रूरता और जघन्यता पर आहत नहीं होते? बिहार में बच्चियों के साथ रोज सैंकड़ों बलात्कार हो रहे है लेकिन सरकार के सरदार इन असाधारण घटनाओं पर आहत होना तो दूर दो शब्द संवेदना और खेद के भी प्रकट नहीं करते.'
राबड़ी देवी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'बिहार में बलात्कार की ऐसी वीभत्स घटनाएं असामान्य, अनैतिक और असंवेदनशील सरकार में सहज, सरल, और सामान्य बन चुकी है. समाज, संवेदनाएं और सरकार मर चुकी है. बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बजाय सत्तासीन लोग खुद ऐसे घिनौने अपराधों में शामिल होकर उन हैवानो की ढाल बन रहे है.' यह भी पढ़ें- बिहार: तेजस्वी ने नीतीश की 'हरियाली यात्रा' पर कसा तंज, कहा- अपराध हटाओ, बेरोजगारी भगाओ यात्रा क्यों नहीं निकालते?
वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बक्सर (Buxar) में एक बहन का गैंगरेप करने के बाद, गोली मारकर फिर उसे जला दिया गया. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले सत्ता संरक्षित दरिंदे अभी भी खुले घूम रहे है. बिहार में बहन-बेटियों की कोई सुरक्षा नहीं. कानून का कोई डर नहीं, विधि व्यवस्था मृत है.'
तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'देवियों और सज्जनों, बिहार वास्तव में एक अराजक राज्य बन गया है. लगातार हो रहे अपराध, क्रूर सामूहिक बलात्कार, लड़कियों की हत्या और कई कारोबारियों की दिन के उजाले में हत्या पर सीएम नीतीश कुमार का एक भी बयान नहीं. इस अराजकता पर सीएम से सवाल क्यों नहीं किया जाना चाहिए?'