पटना, 13 फरवरी 2021. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) ने पुरे देश में कोहराम मचाया हुआ था. हालांकि धीरे-धीरे कोविड-19 का प्रकोप अब एकदम धीमा पड़ गया है. इसी बीच बिहार में कोरोना जांच में कथित घोटाले का मामला सामने आया है. जिसके बाद से ही सूबे की सियासत गरमा गई है. आरजेडी इस मसले पर लगातार हमलावर नजर आ रही है. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Govt) पर निशाना साधते हुए कहा कि घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं और साक्ष्य को दबाने का काम किया जा रहा है.
बिहार में कोरोना जांच में घोटाले के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार आई है, घोटाले पर घोटाला हो रहा है लेकिन सरकार द्वारा साक्ष्य को दबाने का काम किया जा रहा है. लेकिन जनता सब देख रही है कि किस तरह जनता के पैसे के दुरूपयोग किया जा रहा है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Cases Update: बिहार में कोरोना वायरस से तीन और की मौत, 160 नए मामले आए सामने
ANI का ट्वीट-
जब से डबल इंजन की सरकार आई है, घोटाले पर घोटाला हो रहा है परन्तु सरकार द्वारा साक्ष्य को दबाने का काम किया जा रहा है। लेकिन जनता सब देख रही है कि किस तरह जनता के पैसे के दुरूपयोग किया जा रहा है: राजद नेता तेज प्रताप यादव, बिहार में कोरोना जांच में घोटाले के मामले पर pic.twitter.com/N732Dxoa3z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2021
ज्ञात हो कि बिहार में कोरोना जांच में हुए घोटाले के बाद से काफी किरकिरी सरकार की हो रही है. हालांकि जांच के मद्देनजर शुक्रवार को सात लोगों को स्वास्थ विभाग ने सस्पेंड किया हुआ है. जबकि आज इस मसले में डीएम लेवल के तीन अन्य अधिकारियों को भी संस्पेंड किया गया है. इसकी जानकारी सूबे के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने दी है.