सीएम नीतीश कुमार ने पवन वर्मा को सुनाई खरी-खरी, कहा- जहां जाना है जाएं, मेरी शुभकामनाएं

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने JDU के वरिष्ठ नेता पवन कुमार वर्मा (Pawan Kumar Verma) को कड़ा जवाब दिया है. नीतीश कुमार ने कहा, अगर किसी के मन में (पवन वर्मा) कोई बात है तो आकर के विमर्श करना चाहिए, बातचीत करनी चाहिए और इसके लिए जरूरी समझें तो पार्टी बैठक में चर्चा करनी चाहिए. ये किस तरह का वक्तव्य आप दे रहे हो कि 'हमसे क्या बात करते थे' अब ये हम बताएंगे कि हमसे क्या बात करते थे. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं उनकी (पवन वर्मा) की इज्जत करता हूं. भले ही वो हम लोगों की नहीं करते हों. यह उनका अपना निर्णय है जहां जाना हो वहां जाएं। मुझे इस पर कोई एतराज नहीं है. JDU को समझने की कोशिश कीजिए कुछ लोगों के बयान से जदयू को मत देखिए. JDU बड़ी दृढ़ता के साथ अपना काम करती है और कुछ चीजों पर हमारा स्टैंड बहुत ही साफ होता है. एक भी चीज के बारे में हम किसी असमंजस में नहीं रहते.

नीतीश कुमार (Photo Credits- IANS)

पटना:- बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने JDU के वरिष्ठ नेता पवन कुमार वर्मा (Pawan Kumar Verma) को कड़ा जवाब दिया है. नीतीश कुमार ने कहा, अगर किसी के मन में (पवन वर्मा) कोई बात है तो आकर के विमर्श करना चाहिए, बातचीत करनी चाहिए और इसके लिए जरूरी समझें तो पार्टी बैठक में चर्चा करनी चाहिए. ये किस तरह का वक्तव्य आप दे रहे हो कि 'हमसे क्या बात करते थे' अब ये हम बताएंगे कि हमसे क्या बात करते थे. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं उनकी (पवन वर्मा) की इज्जत करता हूं. भले ही वो हम लोगों की नहीं करते हों. यह उनका अपना निर्णय है जहां जाना हो वहां जाएं। मुझे इस पर कोई एतराज नहीं है.

JDU को समझने की कोशिश कीजिए कुछ लोगों के बयान से जदयू को मत देखिए. JDU बड़ी दृढ़ता के साथ अपना काम करती है और कुछ चीजों पर हमारा स्टैंड बहुत ही साफ होता है. एक भी चीज के बारे में हम किसी असमंजस में नहीं रहते.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में JDU और BJP एक साथ होने से नाराज पवन वर्मा ने इस फैसले को लेकर CM नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी थी. दरअसल पवन वर्मा ने विभाजनकारी सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश के बावजूद JDU ने दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के साथ कैसे गठबंधन किया. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने कहा है कि एनआरसी को बिहार में लागू नहीं किया जाएगा, जबकि उन्होंने माना है कि एनपीआर और सीएस पर और चर्चा किए जाने की जरूरत है.

गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल-यूनाइटेड (JDU) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है. लेकिन इस सूची से JDUनेता प्रशांत किशोर और पवन वर्मा गायब हैं. पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में पार्टी के 20 नेताओं का नाम शामिल किया गया है लेकिन पार्टी उपाध्यक्ष और नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का नाम सूची से गायब है.

Share Now

\