EVM पर सवाल उठाने वालों पर CM नीतीश कुमार ने कसा तंज, कहा- हारने वाले दल ऐसी बात कहते हैं

नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो शुरू से ईवीएम के हिमायती हैं.

नीतीश कुमार (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत की. विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम (EVM) को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर नीतीश कुमार ने कहा, 'ईवीएम पर जो भी सवाल उठ रहा है वो सब बोगस (Bogus) है. ईवीएम के आने के बाद ही चुनाव में पारदर्शिता आई है और ईवीएम को कोई क्या डिस्टर्ब करेगा. ये बात ही समझ में नहीं आती. ये टेक्नोलॉजी है जिसके ऊपर कई बार सवाल उठाया गया. उसके बारे में जवाब चुनाव आयोग द्वारा दिया गया और हम तो शुरू से ईवीएम के हिमायती हैं. आज एनडीए की सरकार है. जब एनडीए की सरकार नहीं थी तब ईवीएम आया. कोई नई बात नहीं है, जो पक्ष हारने लगता है वो यह बात कहने लगता है कि चुनाव में गड़बड़ी हुई है. ईवीएम आज तो नहीं आया है न. ईवीएम तो पिछले कई चुनावों से चल रहा है, लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो. इसलिए ईवीएम के बारे में कोई सवाल करना मुझको लगता है कि ये आधारहीन बात है.'

केंद्र में एनडीए सरकार में शामिल होने के संवाददाताओं के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए को बहुमत मिलेगा. हमें इस बात का पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनेगी तो उसमें घटक दलों के शामिल होने में क्या दिक्कत है? नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें कोई विरोधाभास नहीं है. धारा 370 नहीं हटनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या विवाद को आपसी समझौते/अदालत के हस्तक्षेप के माध्यम से हल किया जाना चाहिए. हम यह बात तब से कह रहे हैं जब से हमने सबसे पहले बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Exit Poll Results 2019: बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी रचेगी इतिहास, तेजस्वी यादव हो सकते हैं नाकाम

नीतीश कुमार ने कहा कि एक पार्टी का अपना स्टैंड होता है लेकिन जब कोई गठबंधन होता है, तो इस पर चर्चा होती है. इसलिए वहां कोई समस्या नहीं है. तेजस्वी यादव के वोट नहीं करने के मामले में नीतीश कुमार ने कहा कि ये तो उन्हें बताना चाहिए. हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि यह संवैधानिक मर्यादा नहीं है. ये लोग मुझ पर किस-किस तरह की बात कह रहे थे, जो नहीं कहना चाहिए.

Share Now

\