बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को अपने कैबिनेट का विस्तार कर दिया है. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड (JDU) की ओर से कुल आठ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. कैबिनेट के विस्तार के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट में जेडीयू कोटे से जगह खाली थी इसलिए जेडीयू नेताओं को शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ कोई दिक्कत नहीं है.सब कुछ अच्छा चल रहा है. हालांकि केंद्र में मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में जेडीयू के भागीदारी से इनकार के बाद कयासों का दौर जारी हैं. इस बीच जेडीयू के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में शामिल न होने का पार्टी का फैसला आखिरी है. हम भविष्य में भी केंद्र की एनडीए (NDA) सरकार में शामिल नहीं होंगे.
पटना स्थित राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन ने जेडीयू कोटे से 8 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनमें पांच विधायक और तीन विधान परिषद के सदस्य हैं. शपथ पाने वाले नए मंत्रियों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के विधायक या विधान पार्षद शामिल नहीं हैं. जेडीयू की ओर से श्याम रजक, बीमा भारती, अशोक चौधरी, रामसेवक सिंह को फिर से नीतीश कैबिनेट में शामिल किया गया है जबकि संजय झा, नरेंद्र नारायण यादव, लक्ष्मेश्वर राय और नीरज कुमार पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. यह भी पढ़ें- बिहार: नीतीश कैबिनेट में नए चेहरे हुए शामिल, JDU के 8 मंत्रियों ने ली शपथ, BJP को नहीं मिली जगह
Bihar CM Nitish Kumar on cabinet expansion: Vacancies from JDU quota in the cabinet were empty so JDU leaders were inducted, there is no issue with BJP, everything is fine pic.twitter.com/376FlJVdFF
— ANI (@ANI) June 2, 2019
KC Tyagi,JDU: The proposal that was given was unacceptable to the JDU therefore we have decided that in future also JDU will never be a part of the NDA led Union Cabinet, this is our final decision pic.twitter.com/Nag1j19D8E
— ANI (@ANI) June 2, 2019
Bihar cabinet expansion: JDU leaders Ashok Choudhary, Shyam Rajak, L Prasad, Beema Bharti, Ram Sevak Singh, Sanjay Jha, Neeraj Kumar and Narendra Narayan Yadav took oath as ministers today https://t.co/WiJXIKKDM8
— ANI (@ANI) June 2, 2019
शपथ ग्रहण के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार भी मौजूद थे. मंत्रिमंडल में रविवार को शामिल अशोक चौधरी, संजय झा और नीरज कुमार जहां विधान पार्षद हैं, वहीं शेष विधानसभा के सदस्य हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार तय माना जा रहा था. मालूम हो कि जुलाई 2017 में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद ये नीतीश सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार है.
आईएएनएस इनपुट