बिहार (Bihar) में आज नीतीश सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) हुआ. इसके तहत जनता दल युनाइटेड (JDU) कोटे के आठ विधायकों और विधान पार्षदों ने मंत्रिपद की शपथ ली. आज जिन आठ जेडीयू नेताओं को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई है उनमें जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार, कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में आए विधान पार्षद अशोक चौधरी, संजय झा, श्याम रजक, नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती, रामसेवक सिंह और लक्ष्मेश्वर राय शामिल हैं. इन नेताओं को आज सुबह 11.30 बजे राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को ही राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी.
दरअसल, जुलाई 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ सरकार बनाने के बाद ये नीतीश सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार है. जेडीयू के कई विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुए मंत्री पद भरने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट का विस्तार किया. बता दें कि कि 2019 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों के लोकसभा चुनाव जीत जाने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार तय माना जा रहा था. यह भी पढ़ें- क्या 2020 विधानसभा चुनावों से पहले फिर करवट लेगी बिहार की सियासत? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सभी की नजर
Bihar cabinet expansion: JDU leaders Ashok Choudhary, Shyam Rajak, L Prasad, Beema Bharti, Ram Sevak Singh, Sanjay Jha, Neeraj Kumar and Narendra Narayan Yadav took oath as ministers today https://t.co/WiJXIKKDM8
— ANI (@ANI) June 2, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 में नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सफलता मिली है, जबकि आपदा व लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चन्द्र यादव को मधेपुरा से और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस को हाजीपुर से जीत हासिल हुई है.