Rupesh Singh Murder Case: रुपेश सिंह की हत्या के सवाल पर भड़के नीतीश कुमार, कही ये बात
नीतीश कुमार (Photo Credits: Twitter)

पटना:- बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह (Rupesh Kumar Singh) की हत्या के बाद लोगों में रोष है. अपराधियों को पकड़ के सजा दी जाए इसकी मांग पूरे बिहार में उठ रही है. लेकिन रुपेश की हत्या की हत्या को तीन दिन हो गए हैं और अपराधी अब भी बेखौफ होकर पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस के पास हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसी कड़ी में जब पत्रकारों ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो वो भड़क गए. नीतीश कुमार ने कहा क्या अपराधी किसी को बता कर वारदात को अंजाम देता है. अगर किसी को पता है तो बता दे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ये दुखद है कि किसी की हत्या होती है, हत्या का कोई ना कोई कारण होता है और पुलिस उसी की जांच करती है. घटना घटते ही मैंने खुद डीजीपी से पूछा है. इस घटना से जुड़े अपराधियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है. हर पहलु से जांच की जा रही है. पुलिस की टीमें बनी हुई हैं. जांच जारी है. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, हत्या मामले में दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा. उन्होंने इस दौरान आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले क्या होता था भूल गए. गणतंत्र दिवस की गरिमा को चोट पहुंचाने पर तुले लोग असली किसान नहीं: राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

बता दें कि मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या के मामलें में जांच के लिए एसटीएफ की टीम बनाई गई है. पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं, नीतीश कुमार की सरकार विरोधी दलों के निशाने पर है. जो लगातार बिहार में बढ़ते अपराध के बाद सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.