Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार चुनाव परिणाम में NDA की बढ़त के बाद  पटना में JDU ऑफिस के बाहर अभी से जश्न शुरू, फोड़े जा रहे हैं पटाखें
जेडीयू ऑफिस पटना (Photo Credits ANI)

Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार  विधानसभा चुनाव के 243 सीटों पर  सुबह से गिनती जारी हैं. शुरूआती रुझाना पर महागठबंधन कई सीटों पर जरूर आगे थी. लेकिन गिनती के कुछ समय बात धीरे- धीरे एनडीए बढ़ता बनाने लगी. बिहार विधानसभा चुनाव  में जेडीयू के नेतृव वाली एनडीए को बढ़त को लेकर बीजेपी के ऑफिस के बाहर जहां अभी से ही जीत का जश्न माना मनाया जा रहा है. वहीं  बिहार के पटना में स्तिथ जेडीयू के ऑफिस के बाहर भी कार्यकर्ता अभी से ही जीत के जश्न में पटाखें  फोड़कर जश्न मना रहे हैं.

चुनाव परिणाम के रुझाने के अनुसार जेडीयू के नेतृव वाली एनडीए को जहां  करीब  122   से ज्याद सीटों आगे चल रही हैं. वहीं आरजेडी  के नेतृव वाली महागठबंधन  जिसके बारे में अब तक  एग्जिट के पोल के  नतीजे बता रहे थे कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आएगी. लेकिन रुझान के अनुसार महागठबंधन करीब 87  सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं नीतीश कुमार से नाराज होकर चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान भी  दो सीटों पर बढ़ बनाए हुए हैं. यह भी पढ़े: Bihar Elections 2020: बिहार में NDA या महागठबंधन, कौन जीतेगा? अभी यह कह पाना मुश्किल

वहीं अन्य पार्टियों की बात करें तो एआईएमआईएम-तीन, बसपा-दो,  कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-तीन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)- तीन, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (लिबरेशन)-12, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर)-एक,विकासशील इंसान पार्टी- पांच सीटों , निर्दलीय-पांच उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.  जिन पर अंतिम परिणाम अभी आने बाकी हैं.