Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कैबिनेट को लेकर बनी सहमति! बीजेपी-जेडीयू में इस फॉर्मूले के तहत होगा विभागों का बंटवारा
सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली, 03 फरवरी 2021. बिहार में बनी नई सरकार किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. विपक्ष की तरफ से लगातार कई मसलों को लेकर सवाल भी खड़े किये गए है. कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर भी कई सवाल उठे हैं. इसी बीच खबर है कि बिहार में कैबिनेट (Bihar Cabinet Expansion) के विस्तार का मसला अब सुलझ गया है. हालांकि इसे लेकर बीजेपी या जेडीयू की तरफ इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) के घर पर सोमवार को पार्टी नेताओं के कोर सदस्यों की बैठक हुई है. जिसमें नीतीश कैबिनेट को लेकर चर्चा हुई है.

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 50-50 फॉर्मूले के तहत नीतीश कैबिनेट का विस्तार करने पर हामी भरी है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इसी के तहत बीजेपी-जेडीयू के बीच मौजूदा विभागों को लेकर बंटवारा हो सकता है. पहले ऐसी खबरें थी कि कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा-जदयू में मतभेद है. यह भी पढ़ें-Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा, जदयू में मतभेद कायम!

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आने के बाद 16 नवंबर को नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 7, जेडीयू के 5, जीतन राम मांझी की हम और मुकेश सहनी की वीआईपी के 1-1 विधायकों का समावेश है. हालांकि जेडीयु के मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद संख्या 4 पहुंच गई है. सूबे के 44 विभागों में से भाजपा के पास 21 तो जेडीयू के पास 20 हैं. ऐसे में अब बात बनने के बाद 50-50 फॉर्मूले के तहत बिहार की नीतीश कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है.