बिहार उपचुनाव नतीजे 2019: बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को झटका, तेजस्वी और ओवैसी का चला जादू
बिहार उपचुनाव नतीजे 2019 (Photo Credits: PTI/IANS)

Bihar Bypoll Results 2019:  बिहार में समस्तीपुर (Samastipur) लोकसभा और पांच विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. बिहार में विधानसभा की जिन पांच सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें किशनगंज (Kishanganj), सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर शामिल हैं. बता दें कि किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीटें यहां के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर रिक्त हुई थीं जबकि समस्तीपुर लोकसभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद रामचंद्र पासवान (Ram Chandra Paswan) का हाल में निधन होने के कारण रिक्त हो गई थी.

वोटों की गिनती शुरू होने के बाद सामने आए रूझानों के मुताबिक, विधानसभा की पांच सीटों में से दो पर राष्ट्रीय जनता दल आगे चल रही है. वहीं, जेडीयू, एआईएमआईएम और निर्दलीय एक सीट पर आगे चल रहे हैं. यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव नतीजे 2019: लोकसभा की एक और 5 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, लोक जनता पार्टी ने समस्तीपुर से बनाई बढ़त.

समस्तीपुर लोकसभा सीट-

एनडीए के उम्मीदवार प्रिंस राज समस्तीपुर (आरक्षित) सीट पर आगे चल रहे हैं. प्रिंस राज रामचंद्र पासवान दिवंगत रामचंद्र पासवान के बेटे हैं. वे एलजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं. उधर, आरजेडी के साथ गठबंधन में हुए समझौते के तहत कांग्रेस ने समस्तीपुर सीट से अशोक राम को उम्मीदवार बनाया है और वे अभी दूसरे नंबर पर हैं व लगभग 50 हजार वोटों के अंर से पीछे चल रहे हैं. 

किशनगंज विधानसभा सीट-

यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का पलड़ा लगातार भारी नजर आ रहा है. एआईएमआईएम के उम्मीदवार कमरुल होदा करीब 20 हजार वोटों के अंतर आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी की प्रत्याशी स्वीटी सिंह हैं.

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट-

आरजेडी के उम्मीदवार जफर आलम करीब सात हजार वोटों के अंतर से सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर लीड कर रहे हैं. दूसरे नंबर पर जेडीयू के अरुण कुमार हैं. इस सीट पर आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी ने दिनेश कुमार निषाद को टिकट दिया था.

बेलहर विधानसभा सीट-

आरजेडी के उम्मीदवार रामदेव यादव बेलहर विधानसभा सीट पर 15 हजार से अधिक वोटों के अंतर से लीड कर रहे हैं. दूसरे स्थान पर जेडीयू के प्रत्याशी गिरिधारी यादव हैं.

नाथनगर विधानसभा सीट-

जेडीयू के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल नाथनगर विधानसभा सीट पर लीड कर रहे हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी की प्रत्याशी राबिया खातून हैं जो करीब चार हजार के अधिक वोटों के अंतर से पीछे चल रही हैं.

दरौंदा विधानसभा सीट-

जेडीयू के उम्मीदवार अजय सिंह करीब 14 हजार से अधिक वोटों के अंतर से दरौंदा विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. पहले स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह हैं.

उल्लेखनीय है कि बिहार में हुए इस उपचुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का 'सेमीफाइनल' माना जा रहा है. इस उपचुनाव में जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.