बिहार उपचुनाव नतीजे 2019: लोकसभा की एक और 5 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, लोक जनता पार्टी ने समस्तीपुर से बनाई बढ़त
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

बिहार उपचुनाव नतीजे 2019: बिहार में लोकसभा की एक और 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. पहले बैलेट पेपर की मतगणना हो रही है. इस उपचुनाव में 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके राजनीतिक भाग्य का फैसला गुरुवार को हो जाएगा. शुरुआती रूझानों में समस्तीपुर (Samastipur) लोकसभा से लोक जनता पार्टी (Lok Janshakti Party) प्रत्याशी प्रिंस राज (Prince Raj) आगे चल रहे हैं.

समस्तीपुर लोकसभा और विधानसभा की पांच सीटों- किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के मतदाताओं ने 21 अक्टूबर को मतदान किया था. इस उपचुनाव को अगले वर्ष होने वाले विधनसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इस उपचुनाव में जनता दल-युनाइटेड (Janata Dal United) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2019: बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं एसपी, कांग्रेस और बीएसपी

बिहार निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी सीटों के लिए हुए उप चुनाव के बाद गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. उन्होंने बताया कि दोपहर के 12 बजे के बाद स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है. इन सभी सीटों पर कुल 51 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें छह महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इनमें जद (यू) और राजद के चार-चार, भाकपा के तीन, कांग्रेस के दो, भाजपा एवं लोजपा के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं.