पटना विश्वविद्यालय और छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय को मिले केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने सदन में ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2019’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि बिहार के छपरा स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय को सरकार को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की सालों पुरानी मांग को अब स्वीकार कर लेना चाहिए.
भाजपा (BJP) के एक सांसद ने शुक्रवार को लोकसभा में पटना विश्वविद्यालय (Patna University) और छपरा (Chhapra) स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय (Jai Prakash University) को केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) का दर्जा देने की मांग की तथा देश में केंद्रीय विश्वविद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की भी जरूरत बताई. भाजपा के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने सदन में ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2019’ पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि बिहार (Bihar) के छपरा स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय और पटना विश्वविद्यालय को सरकार को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की सालों पुरानी मांग को अब स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से आग्रह किया कि वह इस मांग को स्वीकार करेंगे तो बड़ी संख्या में क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ‘‘मंत्री अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग करेंगे तो वह तुरंत स्वीकार कर लेंगे क्योंकि उनका बड़ा दिल है.’’
रूडी ने देश में बढ़ते कोचिंग संस्थानों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें ध्यान देना होगा कि देश में इतनी बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय और कॉलेज होने के बाद भी बच्चे निजी संस्थानों में क्यों पढ़ते हैं. विधेयक में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून में किये गये वादे के तहत आंध्र प्रदेश में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और एक जनजातीय विश्वविद्यालय खोलने का प्रावधान है.
रूडी ने इस संदर्भ में परोक्ष रूप से तेलुगूदेशम पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को चुनौती दी थी उनकी राज्य विधानसभा और लोकसभा में संख्या सिमट गयी. यह भी पढ़ें- बिहार में 'चमकी बुखार' से बच्चों की मौत पर BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी बोले- लीची को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं
उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया कि जो मोदी की प्रतिष्ठा को चुनौती देगा उसे जनता जवाब देगी. उनका इशारा हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेदेपा की करारी हार की ओर था.