लोकसभा के बाद अब बिहार विधानसभा में आ सकता अविश्वास प्रस्ताव, तेजस्वी यादव ने दिए संकेत

तेजस्वी ने आगे यह भी कहा कि देश में अघोषित रूप से इमरजेंसी लागू है. लोगों को खुलेआम पीटा जा रहा है. मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. आने वाले चुनाव में लोग इसका जवाब देंगे.

नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

एक ओर जहां विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया है तो वहीं, बिहार के सबसे बड़े दल आरजेडी के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार की जेडीयू-बीजेपी सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ लाने के संकेत दिए हैं. बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी-कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था मगर साल 2017 में बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर सरकार बना ली थी.

बहरहाल, तेजस्वी यादव ने आज कहा कि हम भी बिहार की विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगर इस सत्र में नहीं, तो अगले सत्र में इसे लाने की कोशिश करेंगे.

तेजस्वी ने आगे यह भी कहा कि देश में अघोषित रूप से इमरजेंसी लागू है.  लोगों को खुलेआम पीटा जा रहा है. मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. आने वाले चुनाव में लोग इसका जवाब  देंगे.

Share Now

\