पटना: बिहार विधानसभा(Bihar Assembly) में विपक्षी सदस्यों द्वारा स्थगन की मांग को लेकर किए गए व्यवधान के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद ही स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राष्ट्रीय जनता दल(Rashtria Janata Dal) (RJD), कांग्रेस(Congress) और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सदस्यों ने अध्यक्ष विजय चौधरी(Vijay Choudhary) द्वारा स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार करने के बाद विरोध शुरू कर दिया.
सोमवार से शुरू हुए पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र(The Five-day Winter Session) का शुक्रवार को अंतिम दिन है जहां 2018-19 का दूसरा पूरक बजट प्रस्तुत किया गया था. राजद विधायक भाई वीरेंद्र(Virendra) ने कहा कि सदन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की अनुपस्थिति एक गंभीर मुद्दा है और यह उनके दोहरे मानदंड़ों का खुलासा करता है.
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी(Former Chief Minister Rabri Devi) ने कहा कि राजद विधानसभा कार्यवाही की अनुमति नहीं देगा जब तक लालू प्रसाद(Lalu Prasad) को गलत तरीके से फंसाने के लिए सीबीआई के दुरुपयोग पर सदन में चर्चा नहीं होती तब तक राजद सदन की कार्यवाही चलने नहीं देगी. वहीं, बिहार संसदीय मामलों के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्षी सदस्य पिछले चार दिनों से विधानसभा कार्यवाही में बाधा डालकर चर्चा से दूर भाग रहे हैं.