Bihar Assembly Polls 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद कौन पार्टी किसके साथ चुनाव लड़ेगी. किस पार्टी को कितनी सीट चाहिए गुडा- गणित चालू है. हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से सीटों के बटवारे को लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं हो पाया है. वहीं सीट बंटवारे और कौन किसके साथ चुनाव लडेगा एनडीए में भी खिंचतान चल रही है. इस बीच एनडीए के साथ मिलकर कौन- कौन चुनाव लड़ेगा बीजेपी नेता और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव का एक बयान आया हैं.
मीडिया के बातचीत में भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कहा है कि एनडीए बिहार विधान सभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी. जिसमें एलजेपी, बीजेपी और जेडीयू तीनों पार्टियां शामिल रहेंगी. जीतन राम मांझी के बारे में कहा कि उनकी पार्टी भी जेडीयू का समर्थन कर रही है, वे भी हमारे साथ हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: देवेंद्र फडणवीस बोले-बिहार चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा सोशल मीडिया
NDA 'gathbandhan' under the leadership of CM Nitesh Kumar will fight the #BiharElections. BJP, JDU & Lok Janshakti Party — these three parties will fight the elections. Even Jiten Majhi's party has extended support to JDU, they are also with us: Bhupendra Yadav, BJP pic.twitter.com/CTuSVOJe25
— ANI (@ANI) September 30, 2020
वहीं विपक्ष में आरजेडी, कांग्रेस, महागठबंधन की बात करें तो इन पार्टियों के बीच भी सीट बटवारे को लेकर खींचतान चल रहा है. लेकिन अभी तक दोनों पार्टियों के बीच अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हो सका है कि कौन कितने सीट पर चुनाव पड़ेगी.