Bihar Assembly Elections Results 2020: रुझानों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-परिणाम ने साबित किया कि 'मोदी है तो मुमकिन है'
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों (Bihar Assembly Elections Results 2020) के चलते वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से चल रही है. सुबह के रुझानों में पहले मुकाबला एक तरफ नजर आया लेकिन बाद में महागठबंधन पिछड़ गई. ऐसे में आज देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है. जो रुझान अब तक आए हैं उससे बीजेपी-जेडीयू नेताओं ने चैन की सांस जरूर ली है. हालांकि आरजेडी (RJD) का दावा है कि नतीजों का इंतजार करें.
नई दिल्ली, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों (Bihar Assembly Elections Results 2020) के चलते वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से चल रही है. सुबह के रुझानों में पहले मुकाबला एक तरफ नजर आया लेकिन बाद में महागठबंधन पिछड़ गई. ऐसे में आज देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है. जो रुझान अब तक आए हैं उससे बीजेपी-जेडीयू नेताओं ने चैन की सांस जरूर ली है. हालांकि आरजेडी (RJD) का दावा है कि नतीजों का इंतजार करें. इसी बीच बिहार में आए रुझानों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि परिणाम ने साबित किया कि 'मोदी है तो मुमकिन है'.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी ने आज पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है मैं इसके लिए पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार के अंदर सभी कयासों को पूरी तरीके से दूर करते हुए आज के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है'. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020: रुझानों में पिछड़ी RJD को अब भी जीत का भरोसा, कहा- महागठबंधन सरकार सुनिश्चित है
ANI का ट्वीट-
वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक बीजेपी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. जेडीयू ने दो, कांग्रेस ने एक, विकासशील इंसान पार्टी ने एक पर जीत दर्ज की है. साथ ही बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है. आरजेडी 67 सीटों पर आगे हैं. नीतीश कुमार की जेडीयू 41 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस की बात करें तो वह 20 सीटों पर आगे चल रही है.