पटना, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों (Bihar Assembly Elections Results 2020) को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब तक आए रुझानों में एनडीए (NDA) को बहुमत मिलता दिख रहा है. लेकिन नतीजे आने में देर होने वाली है. इसलिए चुनाव नतीजों के परिणाम को लेकर अभी अंदाजा लगाना गलत होगा. चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से जारी नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) होंगे या फिर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) होंगे. रुझानों से जहां बीजेपी-जेडीयू गदगद नजर आ रहे हैं वहीं आरजेडी के हौसले भी बुलंद हैं. इसी बीच आरजेडी (RJD) ने रुझानों के बीच प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी को अब भी अपनी जीत का भरोसा है. साथ ही उसने कहा कि महागठबंधन सरकार सुनिश्चित है.
आरजेडी की आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार में वोटों की गिनती जारी, दोनों गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर
आरजेडी का ट्वीट-
हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
वहीं चुनाव आयोग के अनुसार बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से तीन के नतीजे जारी हुए हैं. जिसमें दो सीट जेडीयू ने जीती है जबकि एक पर आरजेडी ने कब्जा किया हुआ है. साथ ही 77 सीटों पर बीजेपी और 41 सीटों पर नीतीश कुमार की जेडीयू आगे चल रही है. मुकेश सहनी की वीआईपी 5 सीटों पर आगे है. जीतन राम मांझी की हम 3 सीटों पर आगे है. महागठबंधन की बात करें तो आरजेडी 67 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट की बात करे तो वो 18 सीटों पर आगे है.