पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections Results 2020) के लिए वोटों की गिनती जारी है. अभी तक आए रुझानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. कांटे की टक्कर में RJD की सीटों का ग्राफ और चढ़ता उतरता दिख रहा है. ताजा रुझानों के मुताबिक आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट का महागठबंधन 106 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं जेडीयू और बीजेपी का एनडीए गठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रहा है. बिहार में महागठबंधन बनाम एनडीए की कांटेदार जंग देखने को मिल रही है.
इस चुनाव में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को युवा तेजस्वी यादव सीधी टक्कर दे रहे हैं. एक्जिट पोल ने बदलाव के संकेत भी दिए हालांकि रुझान इसके विपरीत हैं. अभी तक के रुझानों में NDA आगे चल रही है. राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर इस बार तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को वोटों की गिनती हो रही है. यहां देखें बिहार चुनाव के नतीजे लाइव.
इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, बीजेपी इस समय अकेले 68 सीटों पर आगे है. ऐसे में एक बड़ा सवाल जनता के सामने आता है कि अगर नीतीश कुमार सीएम का पद छोड़ते हैं तो बीजेपी का अगला कदम क्या होगा. बीजेपी की ओर से सीएम पद किसे दिया जा सकता है.
बीजेपी की तरफ से बिहार के सीएम की कुर्सी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) को दी जा सकती है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय इस चुनाव में काफी एक्टिव रहे उन्होंने महागठबंधन को कई मौकों पर घेरा. केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात पर कहा था, "तेजस्वी यादव चुनाव में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं."
बीजेपी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) को सीएम पद दे सकती है. सुशील मोदी बिहार में लोकप्रिय हैं और वे बिहार की जनता और बिहार के राजनीति दोनों को बखूबी समझते हैं.
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की लोकप्रियता से सभी परिचित हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार इसका गवाह बना है. अगर नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ते हैं तो यह जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को दी जा सकती है.