Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर एक बड़ा आरोप लगा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने आरोप लगाया है कि बिहार में एनसीपी महागठबंधन में शामिल होना चाहती थी. लेकिन पार्टी को शामिल नहीं किया. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में अब अकेले ही चुनाव लड़ेगी. वहीं उन्होंने कहा कि एनसीपी शिवसेना के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई हैं.
दरअसल बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी शामिल होना चाहती थी. जिसके बदले में वह चंद सीटों की मांग कर रही थी. लेकिन एनसीपी को नहीं दिया गया. ऐसा कहां जा रहा है कि जेडीयू के विरोध के बाद एनसीपी को महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद बिहार में महागठबंधन आरजेडी 144 तो कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आरजेडी अपने खाते से सीपीएम 4, सीपीआई 6 और माले 19 सीटों दी हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: संजय राउत बोले-शिवसेना 40 से 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अब तक किसी से गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई है
NCP isn't a part of Bihar Mahagathbandhan. We wanted to, but we weren't given space, so we'll contest alone. We've not had any discussion with Shiv Sena. Party workers demanded that we contest on our own, so we'll fight the election alone: Praful Patel, NCP #BiharElections2020 pic.twitter.com/yMi9XuSj9p
— ANI (@ANI) October 13, 2020
वहीं कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी ने कमर कस ली. जिसके लिए शरद पवार के अलावा सांसद प्रफुल पटेल, सांसद सुनील तटकरे, सांसद सुप्रीया सुले, सांसद फौजिया खान, केके शर्मा, प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक समेत दो दर्जन से ज्यदा एनसीपी के नेता स्टार प्रचारक के रूप में बिहार प्रचार करने जाएंगे.