पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में आज (3 नवंबर) दूसरे चरण के तहत राज्य के 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान चल रहा है. सुबह से ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार देखि जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69% मतदान दर्ज हुआ था. Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दुसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी-तेजस्वी यादव और चिराग पासवान सहित इन नेताओं ने ट्वीट कर की वोट करने की अपील
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से राज्य के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भी मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम किये गए है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 2.85 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें से 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है. इस चरण के लिए 41,362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कई इलाकों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी.
RJD नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने पटना में डाला वोट
Bihar: RJD leaders Tejashwi Yadav and Rabri Devi arrive at polling booth number 160 in Patna to cast their vote in the 2nd phase of #BiharElections.
"There is need for change and development in Bihar," says Rabri Devi, former Bihar CM and RJD leader. pic.twitter.com/PxB2F3OQyK
— ANI (@ANI) November 3, 2020
LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगरिया में किया मताधिकार का प्रयोग
Bihar: LJP President Chirag Paswan casts his vote at a polling booth in Khagaria in the 2nd phase of #BiharElections. pic.twitter.com/uI75JflfV2
— ANI (@ANI) November 3, 2020
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना के राजेंद्र नगर में किया मतदान
I appeal to the people to step out of their homes, cast their vote, maintain social distancing and keep wearing mask: Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi after casting his vote at polling booth no.49 at St Joseph High School in Rajendra Nagar, Patna #BiharElections pic.twitter.com/iTon66FQsO
— ANI (@ANI) November 3, 2020
राज्यपाल फागू चौहान ने पटना में सबसे पहले डाला वोट
Bihar: Governor Phagu Chauhan cast his vote for 2nd phase of #BiharElections, at the polling booth at government school in Digha, Patna. He says, "I appeal to the people to participate in election in large numbers. I hope that voting percentage will be more than previous time." pic.twitter.com/6HsmpS4aUj
— ANI (@ANI) November 3, 2020
उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. तीन चरणों के चुनाव के तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. जबकि सभी सीटों पर नतीजे 10 नवंबर को जारी होंगे. (एजेंसी इनपुट के साथ)