Bihar Elections 2020: मतदान केंद्रों से आई तस्वीरें, अब तक इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट
मतदान केंद्र (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में आज (3 नवंबर) दूसरे चरण के तहत राज्य के 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान चल रहा है. सुबह से ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार देखि जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69% मतदान दर्ज हुआ था. Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दुसरे चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी-तेजस्वी यादव और चिराग पासवान सहित इन नेताओं ने ट्वीट कर की वोट करने की अपील

कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से राज्य के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भी मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम किये गए है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 2.85 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें से 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है. इस चरण के लिए 41,362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कई इलाकों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी.

RJD नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने पटना में डाला वोट

LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खगरिया में किया मताधिकार का प्रयोग

डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी ने पटना के राजेंद्र नगर में किया मतदान

राज्‍यपाल फागू चौहान ने पटना में सबसे पहले डाला वोट

उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. तीन चरणों के चुनाव के तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. जबकि सभी सीटों पर नतीजे 10 नवंबर को जारी होंगे. (एजेंसी इनपुट के साथ)