Bihar Assembly Election 2020: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर तनातनी बरकारर, नहीं बनी बात को कांग्रेस चुन सकती है प्लान B

बिहार विधानसभा चुनाव में न तो NDA में सीटों का बंटवारा हुआ है और नहीं महागठबंधन में हो पाया है. सीटों को बंटवारे को लेकर अब भी सस्पेंस बरकारर है. वहीं अंदरूनी कलह भी जगजाहिर हो चुकी है. एक तरफ जहां पर NDA में लोक जनशक्ति पार्टी सीटों के बंटवारे को लेकर अड़ी हुई है. दूसरी तरफ खबर है कि महागठबंधन में भी कांग्रेस और आरजेडी में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. दरअसल रिपोर्ट की माने तो आरजेडी ने कांग्रेस को 58 सीटें दी है. जो कांग्रेस को रास नहीं आ रही है. कांग्रेस अब दूसरे विकल्प की तलाश कर सकती है. जो महागठबंधन के लिए बेहद नुकसानदायक होगा. क्योंकि पहले ही जीतन राम मांझी की हम और उप्रेंद्र कुशवाहा ने नाता तोड़ लिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक तेज ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

बिहार विधानसभा चुनाव में न तो NDA में सीटों का बंटवारा हुआ है और नहीं महागठबंधन में हो पाया है. सीटों को बंटवारे को लेकर अब भी सस्पेंस बरकारर है. वहीं अंदरूनी कलह भी जगजाहिर हो चुकी है. एक तरफ जहां पर NDA में लोक जनशक्ति पार्टी सीटों के बंटवारे को लेकर अड़ी हुई है. दूसरी तरफ खबर है कि महागठबंधन में भी कांग्रेस और आरजेडी में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. दरअसल रिपोर्ट की माने तो आरजेडी ने कांग्रेस को 58 सीटें दी है. जो कांग्रेस को रास नहीं आ रही है. कांग्रेस अब दूसरे विकल्प की तलाश कर सकती है. जो महागठबंधन के लिए बेहद नुकसानदायक होगा. क्योंकि पहले ही जीतन राम मांझी की हम और उप्रेंद्र कुशवाहा ने नाता तोड़ लिया है.

बता दें कि कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन कम सीट मिलने से बात बिगड़ सकती है. जिसके कारण कांग्रेस अकेले ही मैदान में उतर सकती है. कांग्रेस ने इसका इशारा शनिवार को ही कर दिया था. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अविनाश पांडेय ने यहां शनिवार को कहा था कि कांग्रेस बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है. उन्होंने यह भी कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ एक 'सम्मानजनक' साझेदारी होती है, तो हम उनके साथ चुनाव लड़ेंगे. यानी बात नहीं बनी तो प्लान B उनके पास मौजूद है. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: सीटों के बंटवारे की खटपट को दूर करने में जुटे अमित शाह, सुलझा रहे हैं चिराग का विवाद, आज हो सकता है बड़ा ऐलान.

वहीं, अगर कांग्रेस प्लान B को लेकर मैदान उतरी तो उसका नुकसान अन्य दलों को उठाना पड़ सकता है. दरअसल कांग्रेस का प्लान B कुछ इस तरह से हो सकता है. बिहार में सभी जानते हैं कि सीटों के बंटवारे को लेकर NDA में एलजेपी नेता चिराग पासवान ने मोर्चा खोल रखा है. उन्हें भी सीटों के बंटवारे को लेकर दरकार है. दूसरी तरफ महागठबंधन से अलग हुई RLSP, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी है. अगर कांग्रेस दोनों दलों को लेकर मैदान एक नई युति बनाकर मैदान में उतरती है तो किस्सा बदल सकता है.

Share Now

\