Bihar Assembly Elections 2020: तेजस्वी यादव महागठबंधन की तरफ से होंगे सीएम उम्मीदवार? कांग्रेस ने दिया ये जवाब
बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसके साथ ही मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच है. इसलिए सीएम उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर बयानबाजी जारी है. जहां आरजेडी लगातार तेजस्वी यादव का नाम उछाल रही हैं. वहीं कांग्रेस खुलकर कुछ नहीं कह रही है.
पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने रणनीति बनाने में जुटी हैं. इसके साथ ही मुकाबला महागठबंधन (Grand Alliance) और एनडीए (NDA) के बीच है. इसलिए सीएम उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर बयानबाजी जारी है. जहां आरजेडी लगातार तेजस्वी यादव का नाम उछाल रही हैं. वहीं कांग्रेस खुलकर कुछ नहीं कह रही है. बिहार में महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सीएम उम्मीदवार होंगे या नहीं इसे लेकर बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नाम पर चुनाव के बाद की जो स्थिति रही तब चर्चा करेंगे.
कौकब कादरी ने आगे कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता एनडीए को हराना है. इसके साथ ही आरजेडी महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए उसे बतौर सीएम तेजस्वी यादव को प्रोजेक्ट करने का पूरा अधिकार है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: राजनीतिक पार्टियों के सुझाव पर चुनाव आयोग तय करेगा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख
वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान जारी है. महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अधिक सीटें चाहते हैं. जबकि एनडीए में शामिल राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) भी बड़ी भूमिका के सपने देख रही है.