मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) को इस साल पार्टी ने बिहार (Bihar) में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) के साथ बिहार चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान बिहार के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया था. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव के बीच काफी अच्छा तालमेल देखने को मिला था. पार्टी अब इस जोड़ी को एक बार फिर से बिहार चुनाव में भी आजमाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा पार्टी और संगठन में भूपेंद्र यादव की सक्रियता अधिक होने की वजह से उनके साथ देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव में लगाया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित किया जा सकता है. लेकिन देश में कोरोना वायरस महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आरजेडी (RJD) समेत कई सियासी दलों ने चुनाव को टालने की अपील चुनाव आयोग से की है, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने साफ तौर पर कह दिया है कि चुनाव को तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा.













QuickLY