![Bihar Assembly Elections 2020: बीजेपी ने जारी की लालू यादव राज की डिक्शनरी, क से क्राइम, ख से खतरा, ग से गोली, ज से जंगलराज Bihar Assembly Elections 2020: बीजेपी ने जारी की लालू यादव राज की डिक्शनरी, क से क्राइम, ख से खतरा, ग से गोली, ज से जंगलराज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/02/Nitish-Kumar-Narendra-Modi-Tejaswi-yadav-380x214.jpg)
बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोई भी मुद्दा हाथ से नहीं जाने देना चाहती है. यही कारण है कि बीजेपी लगातार कांग्रेस और आरजेडी (RJD) पर चौतरफा हमला कर रही है. वहीं महागठबंधन ने भी बिहार चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. इनके नेता भी मतदाताओं को आकर्षित करने में जोर लगाए हुए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने एक बार फिर से आरजेडी पर बड़ा हमला किया है. बीजेपी ने लालू यादव के 15 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि 1990 के दशक में लालू यादव के राज में बिहार में तैयार हुई एक भयानक डिक्शनरी!. क से क्राइम, ख से खतरा, ग से गोली. याद है ना? रा से रंगदारी, ज से जंगलराज, द से दादागिरी, बिहार की जनता को इस डिक्शनरी के ज्ञान को न ही फिर से जानना है, न ही पढ़ना है!
जीत के लिए बीजेपी ने बिहार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के तीस स्टार प्रचारक मैदान में हैं जो पार्टी को जीत के दरवाजे पर पहुंचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी की सहयोगी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) ने भी RJD पर जमकर हमला कर रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लालू प्रसाद पर जोरदार सियासी हमला बोला. उन्होंने बिना किसी के नाम लिए कहा कि पति जब अंदर गए तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया, लेकिन महिलाओं के विकास के लिए कुछ नहीं हुआ. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: नीतीश पर लगातार हमलावर हैं चिराग पासवान, कर रहे है सवालों की बौछार, ट्वीट देख JDU कार्यकर्ताओं को आ सकता है गुस्सा.
बीजेपी का ट्वीट:-
1990 के दशक में लालू यादव के राज में बिहार में तैयार हुई एक भयानक डिक्शनरी!
क से क्राइम,
ख से खतरा,
ग से गोली...
याद है ना?
रा से रंगदारी
ज से जंगलराज
द से दादागिरी
बिहार की जनता को इस डिक्शनरी के ज्ञान को न ही फिर से जानना है, न ही पढ़ना है! pic.twitter.com/xKadgqy3xT
— BJP (@BJP4India) October 19, 2020
दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली बहस की चुनौती दी है. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास को लेकर कहीं भी बहस कर लें. तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी कि वे राज्य के प्रमुख के रूप में पिछले 15 वर्षों में उनकी किसी भी उपलब्धि पर उनसे बहस करें.