Bihar Assembly Elections 2020: बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा- चिराग पासवान को भ्रम में नहीं रहना चाहिए, BJP नीतीश कुमार के साथ है
भूपेंद्र यादव (Photo Credits: ANI)

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के पहले अब राज्य में सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर भी अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई. पटना में शनिवार को भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने स्पष्ट कहा कि लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को भ्रम में नहीं रहना चाहिए. भाजपा (BJP) नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  के साथ है.

बिहार में भाजपा के सभी नेता एक-एककर चिराग पासवान की लोजपा को लेकर अपनी सफाई दे रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार में लोजपा राजग से अलग हटकर चुनाव लड़ रही है. भूपेंद्र यादव ने भाजपा के चुनावी गीत 'मोदी जी की लहर' का वीडियो लांच कार्यक्रम में चिराग को स्पष्ट संदेश दिया.उन्होंने कहा, "बहुत स्पष्ट है, लोजपा हमारे गठबंधन का हिस्सा नहीं है और हम चिराग पासवान को बताना चाहते हैं कि उन्हें किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए. भाजपा-जदयू एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं और नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चिराग पासवान की पार्टी LJP को बताया-वोटकटवा, कहा-NDA तीन चौथाई से होगी विजयी

विपक्षी दलों के महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार राजद नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादा के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "लोग रोजगार का वादा कर रहे हैं, लेकिन खुद का रोजगार नहीं है. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग संघर्ष क्या जानें. उन्होंने महागठबंधन को अपवित्र गठबंधन बताते हुए कहा कि वे न तो दलितों के नेता हैं और और न ही अगड़े और पिछड़े के हैं। जीतन राम मांझी, मुकेश साहनी और उपेंद्र कुशवाहा ने उनका साथ छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि राजद के कमजोर नेतृत्व की मदद से, वामपंथी बिहार में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं.