पटना, 10 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 नतीजों (Bihar Assembly Election Results 2020) को लेकर वोटों की गिनती सुबह से ही शुरू है. शुरूआती रुझानों में पहले महागठबंधन आगे चल रही थी. लेकिन धीरे-धीरे वह पिछड़ती चली गई. अब तक रुझानों ने एनडीए आगे चल रही है. चुनाव आयोग की तरफ से अब तक 22 सीटों के नतीजे सामने आए हैं. जिसमें से बीजेपी (BJP) ने छह, आरजेडी (RJD) ने सात, जेडीयू (JDU) ने चार, वीआईपी (VIP) ने दो, कांग्रेस (Congress)-एआईएमआईएम, लेफ्ट (Left) ने एक-एक सीटों पर जीत दर्ज की है. इसी कड़ी में हम आपको बताना चाहते हैं कि महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी से कौन-कौन से उम्मीदवार किस विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं.
बता दें कि महागठबंधन की तरफ से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सीएम का चेहरा हैं. जबकि एनडीए ने चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा है. चुनाव आयोग के अनुसार आरजेडी फिलहाल 71 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 67 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. जेडीयू ने 41 और कांग्रेस ने 19 सीटों पर बढ़त बनाई है. हालांकि आरजेडी के विजयी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं. साथ ही आपको यह भी पता चलेगा कि कौन विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार कितने वोटों से जीता है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम हो रहे हैं घोषित, यहां देखें कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों की लिस्ट
यहां देखें चुनाव जीतने वाले आरजेडी उम्मीदवारों की लिस्ट-
वहीं दूसरी तरफ चुनाव नतीजे बहुत धीमी गति से आ रहे हैं. इससे पहले आरजेडी ने रुझानों के बीच ट्वीट कर कहा कि हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.