Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम हो रहे हैं घोषित, यहां देखें JDU के विजयी उम्मीदवारों की लिस्ट
Bihar Assembly Election Result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में किसे जीत मिलेगी अभी तक साफ नहीं हो पाया है. इस बार के चुनाव में एनडीए बनाम महागठबंधन में बेहद दिलचस्प मुकाबला है. वहीं, अब वोटो के गिनती के साथ विजेता के नाम भी अब सामने आने लगे हैं. जनता दल यूनाटेड के उन उम्मीदवारों का नाम भी अब सामने आ गया है. जिन्होंने जीत हासिल कर ली है. जनता दल यूनाटेड के अब तक 13 उम्मीदवार जीत चुके हैं. वहीं कई उम्मीदवारों के नाम जल्दी सामने आ जाएंगे. बिहार चुनाव में बीजेपी 77, आरजेडी 64, JDU 47 और अन्य 35 पर आगे हैं. जबकि कांग्रेस 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मतगणना के पहले दौर में एनडीए को मिली बढ़त के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और JDU के दफ्तर में जश्न का माहौल बनने लगा है.
Bihar Assembly Election Result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में किसे जीत मिलेगी अभी तक साफ नहीं हो पाया है. इस बार के चुनाव में एनडीए (NDA) बनाम महागठबंधन में बेहद दिलचस्प मुकाबला है. वहीं, अब वोटो के गिनती के साथ विजेता के नाम भी अब सामने आने लगे हैं. जनता दल यूनाटेड (JDU) के उन उम्मीदवारों का नाम भी अब सामने आ गया है. जिन्होंने जीत हासिल कर ली है. जनता दल यूनाटेड के अब तक 13 उम्मीदवार जीत चुके हैं. वहीं कई उम्मीदवारों के नाम जल्दी सामने आ जाएंगे. बिहार चुनाव में बीजेपी 77, आरजेडी 64, JDU 47 और अन्य 35 पर आगे हैं. जबकि कांग्रेस 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मतगणना के पहले दौर में एनडीए को मिली बढ़त के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और JDU के दफ्तर में जश्न का माहौल बनने लगा है.
एनडीए अपने जीत को लेकर आश्वस्त है, लेकिन महागठबंधन ने भी हार नहीं मानी है, आरजेडी का मानना है कि उनकी पार्टी जीत दर्ज करेगी. बता दें कि बिहार में रुझानों में आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. समय जैसे जैसे बीत रहा है आंकड़े बदल रहे हैं. वहीं, राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है. इन सीटों पर पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों के बीच एक हजार से भी कम वोटों का फासला है. Bihar Assembly Elections Results 2020: रुझानों में पिछड़ी RJD को अब भी जीत का भरोसा, कहा- महागठबंधन सरकार सुनिश्चित है.
यहां देखें JDU के विजेता उम्मीदवारों की लिस्ट:
जीत को लेकर एनडीए भी बेसब्री से पूरे परिणाम का इंतजार कर रही है. क्योंकि साल 2015 में बिहार चुनाव के दौरान जब नीतीश कुमार ने लालू यादव से हाथ मिलाया था और एक साथ चुनाव लड़ा. उस दौरान भी बीजेपी को रुझान में आगे बताया गया था. लेकिन बाद में नीतीश कुमार और लालू यादव की पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की थी. शायद यही कारण है कि नेता एवं कार्यकर्ता पूर्ण उत्सव में शामिल होने से भी फिलहाल बच रहे हैं और चुनावी परिणामों की साफ तस्वीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे समयपूर्व कोई भी ऐसा बयान देने से भी बच रहे हैं, जिसमें जीत का अभिमान झलकता हो.