Bihar Assembly Election 2020: सुशील मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी पर साधा निशाना, कहा-दोनों ने हमेशा अति पिछड़ों को दिया धोखा
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी पार्टियां अपनी तरफ से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन और जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के बीच सीटों को लेकर बात मंगलवार को बनी और सीटों की घोषणा भी हो गई. देर शाम बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी. जेडीयू ने भी लिस्ट जारी कर बताया कि उसके उम्मीदवार कौन से सीट से मैदान में रहेंगे. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दोनों ने हमेशा अति पिछड़ों को धोखा दिया है.
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर सभी पार्टियां अपनी तरफ से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) गठबंधन और जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) गठबंधन के बीच सीटों को लेकर बात मंगलवार को बनी और सीटों की घोषणा भी हो गई. देर शाम बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी. जेडीयू ने भी लिस्ट जारी कर बताया कि उसके उम्मीदवार कौन से सीट से मैदान में रहेंगे. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कांग्रेस-आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दोनों ने हमेशा अति पिछड़ों को धोखा दिया है.
सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस, RJD ने अति पिछड़ों को हमेशा धोखा दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में BJP ने 25 अति पिछड़ों को टिकट दिया था जिसमें से 12 जीतकर आए थे. कांग्रेस 43 सीटों पर लड़ी थी जिसमें एक भी अति पिछड़े को टिकट नहीं दिया गया था. वहीं RJD ने मात्र 5 को टिकट दिया था. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: क्या चिराग पासवान और तेजस्वी यादव एक साथ मिलकर खेल सकते हैं बड़ा गेम
ANI का ट्वीट-
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा और JD(U) का जो गठबंधन है इसने हमेशा अति पिछड़ों को सम्मान देने का काम किया है. हम लोगों ने बिहार के पंचायत चुनाव में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया था. अगर बिहार में आज 1600 मुखिया अति पिछड़ा समाज से जीतकर आए हैं तो ये NDA गठबंधन की देन है.