Bihar Assembly Election 2020: महागठबंधन ने बदलाव के संकल्प के साथ जारी किया घोषणा पत्र, तेजस्वी यादव ने कहा- पहली कैबिनेट में 10 लाख रोजगार देने पर लगेगी मुहर
राजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में डबल इंजन की सरकार है. नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से राज्य में शासन कर रहे हैं लेकिन इसे विशेष श्रेणी का दर्जा नहीं दिया गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में युवाओं को 10 लाख रोजगार देने पर मुहर लगेगी.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के लिए महागठबंधन( Mahagathbandhan) ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया. महागठबंधन ने साझा घोषणापत्र को संकल्प बदलाव का नाम दिया है. पटना के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ साझा घोषणापत्र को जारी किया गया. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में युवाओं को 10 लाख रोजगार देने पर मुहर लगेगी. आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की है उनका जिक्र इस घोषणापत्र में किया गया है.
राजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में डबल इंजन की सरकार है. नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से राज्य में शासन कर रहे हैं लेकिन इसे विशेष श्रेणी का दर्जा नहीं दिया गया है. यहां डोनाल्ड ट्रंप आकर समझौता नहीं करेंगे." Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस ने थीम सॉन्ग के जरिए नीतीश सरकार से किया सवाल- का किए हो?
महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी:
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नए तेज बनाम फेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है."
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "अगर हम तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाते हैं, तो हम पहले विधानसभा सत्र में तीन कृषि विरोधी कानूनों को खत्म करने के लिए एक विधेयक पारित करेंगे."
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन फेज में होंगे. पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी, 3 नवंबर को दूसरे और 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग होगी.10 नवंबर को काउंटिंग होगी. इस बार मतदान का समय बढ़ाया गया है. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है.