Bihar Assembly Election 2020: राजधानी दिल्ली में आज LJP संसदीय दल की बैठक, मांझी के एनडीए में शामिल होने के चलते बने हालात पर होगी चर्चा
चिराग पासवान (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 7 सितंबर. बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. वैसे सूबे में प्रमुख जेडीयू-बीजेपी बनाम आरजेडी गठबंधन ने बीच होने जा रहा है. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं दल-बदलू यहां से वहां जा रहे हैं. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के एनडीए (NDA) में आने से एलजेपी चिंता में है. दरअसल सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) की तरफ से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार दबाब बनाया गया है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने नीतीश ने उनका काट निकालते हुए मांझी को एनडीए गठबंधन में शामिल करा दिया. इसी बीच खबर है कि लोक जनशक्ति पार्टी की राजधानी दिल्ली में बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मांझी के एनडीए में शामिल होने के बाद जो हालात बने हुए हैं उसे लेकर चर्चा होने वाली है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि आज दिल्ली में 2 बजे से लोक जनशक्ति पार्टी बिहार प्रदेश की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मौजूद रहेंगे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और जीतन राम मांझी के एनडीए में आने के बाद के हालात पर चर्चा होगी. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा-15 सालो में कितने लोगों को दिया रोजगार और कोरोना-बाढ़ में क्यों रहे गायब

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच पिछले कई महीनों से घमासान जारी है. साथ ही सीटों को लेकर बात नहीं बन पा रही है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार एनडीए के तीनों घटकों के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की वकालत कर रहे हैं.