नई दिल्ली, 7 सितंबर. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. साथ ही दल बदुल यहां से वहां जा रहे हैं. वैसे सूबे में आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) सबसे बड़े दल हैं. साथ ही यह चुनाव नीतीश बनाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) होने जा रहा है. यही कारण है कि तेजस्वी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को हर मोर्चे पर घेरते नजर आ रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बेरोजगारी (Unemployment), कोरोना (Coronavirus) और बाढ़ (Flood) को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने नीतीश से सवाल पूछा है कि आपने 15 सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नीतीश कुमार जब वर्चुअल रैली कर रहे हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि बिहार युवाओं का प्रदेश है हम उनसे वास्तविक बातें करना चाहेंगे. नीतीश कुमार जी को बताना चाहिए कि 15 सालों में उन्होंने कितने लोगों को रोज़गार दिया और कोरोना और बाढ़ में वो गायब क्यों रहे? यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: इलेक्शन कमीशन ने कहा-बिहार विधानसभा चुनाव अलग-अलग राज्यों की 65 सीटों के उपचुनाव के साथ होंगे
ANI का ट्वीट-
आज नीतीश कुमार जब वर्चुअल रैली कर रहे हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि बिहार युवाओं का प्रदेश है हम उनसे वास्तविक बातें करना चाहेंगे। नीतीश कुमार जी को बताना चाहिए कि 15 सालों में उन्होंने कितने लोगों को रोज़गार दिया और कोरोना और बाढ़ में वो गायब क्यों रहे? :तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता pic.twitter.com/pngcuy3q2V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2020
गौर हो कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में अपना नारा दोहराया था कि बेरोजगारी हटाने के लिए नीतीश कुमार को हटाना जरूरी है. साथ ही उन्होंने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर सूबे के युवा खुद की जानकारी पंजीकृत कर सकते हैं. साथ ही नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने बेरोजगारी दर बिहार में 46.6 फीसदी बिहार में है कहा था.