बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के मुखिया चिराग पासवान (Chirag Paswan) लगातार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर है. नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए घोटालों को लेकर चिराग पासवान ने फिर से नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. दरअसल चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना जरूरी होता है. पिछले 5 साल में आदरणीय नीतीश कुमार जी के राज में अफसरशाही और सात निश्चय में सिर्फ घोटाले हुए हैं. चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच करवाऊंगा और दोषीयो को जेल भेजूंगा.
बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान ने ट्वीट कर के कहा था कि बिहार में रोजगार और पलायन सबसे बड़ी समस्या है और विकसित बिहार का सपना पूरा तभी होगा, जब समाज के सभी पहलुओं पर विचार होगा. नीतीश जी के पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में क्या हुआ है अगर किसी को पता है तो जरूर बताएं. जाति आधार या गठबंधन के आधार पर वोट देने से आप सिर्फ़ वर्तमान ही नहीं बल्कि बिहार का भविष्य भी बर्बाद करेंगे. यह भी पढ़ें;- Bihar Assembly Election 2020: विपक्ष पर भड़के सुशील कुमार मोदी, पूछा-10 लाख लोगों के लिए कहां से लाएगा 58,415.06 करोड़ रुपये.
चिराग पासवान का ट्वीट:-
विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना ज़रूरी होता है।पिछले 5 साल में आदरणीय @NitishKumar जी के राज में अफसरशाही और सात निश्चय में सिर्फ घोटाले हुए हैं।चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय में हुए घोटाले की जाँच करवाऊंगा और दोषीयो को जेल भेजूँगा।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 22, 2020
गौरतलब हो कि बिहार ने एनडीए ने जीत की हुंकार भरी है. वहीं, उनसे अलग होकर चिराग पासवान भी मैदान में हैं. दोनों दलों में जुबानी जंग भी जारी है. बीजेपी ने जहां एलजेपी को वोट कटवा कहा था. वहीं चिराग ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया था. इस सियासी रण में कुछ अलग तस्वीरें भी नजर आई हैं. दरअसल रामविलास पासवान के ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि सभा के दौरान राजनीतिक प्रतिद्वंदता को भुलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ नजर आए. इस दौरान नीतीश कुमार का चिराग ने पांव छूकर अभिवादन किया.