Bihar Assembly Election 2020: मधुबनी में सीएम नीतीश कुमार की हुंकार, कहा-बिहार में पहले बहुत थी अपराध की घटनाएं, हम लोगों ने किया नियंत्रण
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही सभी पार्टियों के नेता खुद को वोटरों के बीच बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. साथ ही पूरा विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. इसी बीच बिहार के मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हुंकार भरते हुए कहा कि सूबे में पहले बहुत थी अपराध की घटनाएं, हम लोगों ने इसे नियंत्रण किया है.
पटना, 25 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही सभी पार्टियों के नेता खुद को वोटरों के बीच बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. साथ ही पूरा विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कटघरे में खड़ा कर रहा है. इसी बीच बिहार के मधुबनी (Madhubani) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हुंकार भरते हुए कहा कि सूबे में पहले बहुत थी अपराध की घटनाएं, हम लोगों ने इसे नियंत्रण किया है.
बता दें कि मधुबनी में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी लोगों की सेवा करना ही हमारा धर्म है. पहले बिहार का बहुत बुरा हाल था अपराध की बहुत सी घटनाएं घटी,विकास का दर न के बराबर था,हम लोगों ने हर चीज़ पर नियंत्रण किया।हमने शुरू से कहा है कि हम न्याय के साथ विकास के रास्ते पर चलते हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, कहा-जहां हमारे उम्मीदवार नहीं लड़ रहे चुनाव वहां बीजेपी को वोट करें
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि सीएम नीतीश कुमार ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के चलते बहुत लोग चिढ़े हुए हैं और मेरे खिलाफ मुहिम चला रहे हैं कि किसी भी हालत में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने से रोकना है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने फुलपरास की रैली में कहा कि मिथिला आगे जाएगा तो बिहार भी आगे बढेगा.