Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दूसरे चरण के मतदान के लिए शाम को थमेगा प्रचार, पीएम मोदी ने चुनावी सभाओं को किया संबोधित
पीएम मोदी (फोटो क्रेडिट- ANI)

पटना, 1 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में रविवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनावी मैदान में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी प्रचार के लिए बिहार पहुंचे. इस दौरान वे चार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इसके अलावा राजग ने प्रचार अभियान में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव सहित कई नेता चुनावी रैली कर रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण के चुनाव में पटना साहिब से मंत्री नंदकिशोर यादव, मधुबन से मंत्री रंधीर सिंह, नालंदा से श्रवण कुमार, राघोपुर से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रताप यादव, बांकीपुर से लव सिन्हा सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. चुनाव आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: BJP अध्यक्ष जे. पी. नड्डा JDU और RJD के साथ दोस्ती टूटने के कारणों का किया खुलासा, कहा- नीतीश जान गए कि ‘सुशासन’ उनके ‘कुशासन’ के साथ नहीं चल सकता

बिहार के चुनावी दंगल में राजग से सीधी टक्कर विपक्षी दल के महागठबंधन से मानी जा रही है. भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं, जबकि केंद्र में राजग की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) यहां अलग होकर चुनाव मैदान में है. इधर, महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं.

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.