Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आरजेडी पर बड़ा हमला, कहा-उनके कार्यकाल में शहाबुद्दीन को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा, नीतीश की सरकार आते ही जेल भेजा गया
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और जेपी नड्डा (Photo Credits-PTI/ANI Twitter)

पटना, 15 अक्टूबर. बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर राजनीतिक पारा चढ़ गया है. यही कारण है अब नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है. राज्य में जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) गठबंधन बनाम आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) के बीच सीधी टक्कर है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने आरजेडी पर बाहुबली शहाबुद्दीन (Bahubali Shahabuddin) को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकाल में शहाबुद्दीन को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा. लेकिन नीतीश कुमार की सरकार आते ही जेल भेज दिया गया.

जेपी नड्डा ने कहा कि आजकल राष्ट्रीय जनता दल वाले विकास का नया नक्शा लेकर आ रहे हैं. उन्हें मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि मोदी जी ने उन्हें भी विकास का अर्थ सिखा दिया है. आरजेडी वही दल है जिसके राज में शहाबुद्दीन को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा. नीतीश जी की जब सरकार आई तब शहाबुद्दीन को जेल भेजा गया. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की बड़ी कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में वर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री समेत 15 लोग निष्कासित

ANI का ट्वीट-

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि लालू राज में बिहार में सिर्फ 24 प्रतिशत क्षेत्र में बिजली थी, आज शत-प्रतिशत बिजली है. तब बिहार का बजट 24 हजार करोड़ रुपये था. आज 2 लाख 20 हजार करोड़ रुपये का बजट है. ये बिहार का विकास है.

वहीं नड्डा ने यह भी कहा कि कोरोना काल में लोग डरे हुए थे, लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी थी. मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मार्च से लेकर छठ व दीवाली तक 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त देने की व्यवस्था की.