Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान के सीएम नीतीश कुमार को जेल भेजने वाले बयान पर रवि किशन का पलटवार, कहा-इस तरह का आरोप गलत, उन्हें माफी मांगनी चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर पहले चरण के लिए वोटिंग 28 को होगी. जिसके चलते चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस चुनाव में दो युवा चेहरों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. जिसमें तेजस्वी यादव और चिराग पासवान का समावेश है. यही कारण है कि दोनों नेता हर रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके कामों का हिसाब मांग रहे हैं. एलजेपी नेता चिराग पासवान ने रविवार को एक बयान में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो नीतीश कुमार जेल में होंगे.
पटना, 26 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर पहले चरण के लिए वोटिंग 28 को होगी. जिसके चलते चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस चुनाव में दो युवा चेहरों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. जिसमें तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) का समावेश है. यही कारण है कि दोनों नेता हर रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से उनके कामों का हिसाब मांग रहे हैं. एलजेपी नेता चिराग पासवान ने रविवार को एक बयान में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो नीतीश कुमार जेल में होंगे. इसे लेकर बीजेपी अब हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने कहा कि इस तरह का आरोप गलत है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
चिराग पासवान के सीएम को जेल भेजने के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि 15 साल में एक दाग एक कलंक नहीं उनके (नीतीश कुमार) ऊपर किसलिए जेल जाएंगे? ईमानदारी की नेतागिरी की, शराब बंद की, युवाओं को बचाया क्या इसलिए जेल जाएंगे. CM पर इस तरह का आरोप, गलत बात है उन्हें (चिराग पासवान) माफी मांगनी चाहिए. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का बड़ा दावा, कहा-एलजेपी जीतेगी जेडीयू से ज्यादा सीटें, 10 नवंबर के बाद मौजूदा सीएम नहीं रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर एलजेपी सत्ता में आती है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेल में होंगे. उन्होंने यह बयान बक्सर के डुमरांव में दिया था. चिराग ने कहा था कि जिसनें सात निश्चय में घोटाला किया, उनका क्या करना चाहिए? जेल भेज देना चाहिए.