Bihar: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कृषि कानूनों के खिलाफ गांधी मैदान में किया विरोध प्रदर्शन, कहा- कृषि कानून किसान विरोधी हैं
देश के कई राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जगह-जगह पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किए जाए रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार यानि आज बिहार की राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
पटना, 5 दिसंबर: देश के कई राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जगह-जगह पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किए जाए रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार यानि आज बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) स्थित गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आरजेडी (RJD) नेता ने इस दौरान ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'कृषि कानून किसान विरोधी हैं, हमारी मांग है कि जो किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहें हैं उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाए. हम किसानों की मांगों के साथ हैं.'
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बीते शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि, 'एग्रीकल्चर सेक्टर को भी प्राइवेट हाथों में सौंपा जा रहा है. हम सब लोगों ने नोटबंदी और जीएसटी (GST) को भी देखा है, ये सरकार हमेशा आकर कहती है कि ये फायदे के लिए है लेकिन जब चार-पांच सालों के बाद फायदा पूछा जाता है तो कहने की स्थिति में नहीं होती और मुद्दे से भटकाती है.
बता दें कि देश के कई हिस्सों में कृषि कानून के तीन नए नियमों को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सरकार की तरफ से उन्हें मनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. लेकिन किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कानून सरकार की तरफ से वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक उनका आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा.