पटना: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को सातवीं बार सूबे के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. इसी के साथ बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बन गई. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस खास मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. उनके साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री बनीं. सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को उपमुख्यमंत्री ना बनाए जाने को लेकर कई सवाल सामने आ रहे हैं.
बिहार के चुनाव इंचार्ज और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "सुशील मोदी जी बिल्कुल परेशान नहीं हैं. वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण हैं. पार्टी उनके बारे में सोचेगी और उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी जाएगी." देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, हम बहुत खुश है. बिहार में NDA को शानदार जीत मिली. यह सरकार अगले 5 वर्षों तक चलेगी और बिहार को आगे ले जाएगी. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- उम्मीद है, आप राजग के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
सुशील मोदी को मिलेगी नई जिम्मेदारी:
Sushil Modi Ji is not at all upset. He is an asset to us. Party will think about him, a new responsibility will be given to him: Devendra Fadnavis, BJP in-charge for #BiharElections https://t.co/OKCpu55gA0
— ANI (@ANI) November 16, 2020
सुशील कुमार मोदी को लेकर जब मीडिया ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, यह फैसला भारतीय जनता पार्टी का है कि उन्हें डेप्युटी सीएम न बनाया जाए. इस बारे में आप बीजेपी से ही पूछिए. हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन है. जनता के फैसले के आधार पर एनडीए ने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाई है. हम लोग मिलकर काम करते हैं, मिलकर काम करेंगे.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के 7वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "श्री नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा. श्री नरेंद्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा.