हरियाणा चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने छोड़ी पार्टी, 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा
(Photo Credit File)

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी JJP को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के 4 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. जननायक जनता पार्टी के गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह ने भी दिया पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले भी तीन विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. र्व पंचायत मंत्री रहे टोहाना के विधायक देवेंदर बबली भी अपनी पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. जेजेपी को अब ये लगातार चौथा झटका लगा है.

आपको बता दें कि हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. यहां कि 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को चुनाव होगा. वहीं 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.