Lok Sabha Election 2024: यूपी के गोरखपुर और महराजगंज में इंडिया ब्लॉक की बड़ी रैली आज, विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
यूपी के गोरखपुर और महाराजगंज में इंडिया गठबंधन की आज दो बड़ी रैली होने जा रही है. इसमें विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस चुनावी रैली की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे, जबकि समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता भी रैली को संबोधित करेंगे.
Lok Sabha Election 2024: यूपी के गोरखपुर और महाराजगंज में इंडिया गठबंधन की आज दो बड़ी रैली होने जा रही है. TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें विपक्षी दलों के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस चुनावी रैली की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे, जबकि समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता भी रैली को संबोधित करेंगे.
बता दें, गोरखपुर मंडल में कांग्रेस बांसगांव (सुरक्षित), देवरिया और महराजगंज संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सपा ने गोरखपुर, कुशीनगर और सालिमपुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक सैयद इकबाल ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने बांसगांव सुरक्षित सीट पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और देवरिया तथा महराजगंज में पार्टी के उम्मीदवार सीधी लड़ाई में हैं. ऐसे द्विध्रुवीय मुकाबले में कांग्रेस और सपा दोनों का वोट प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा.
इस बीच, सपा की जिला इकाई के अध्यक्ष ब्रिजेश गौतम ने दावा किया कि पार्टी गोरखपुर और कुशीनगर सीट पर आरामदायक स्थिति में है. सपा के पास इस क्षेत्र में खोने के लिए कुछ भी नहीं है. वह मतदान प्रतिशत के मामले में अपनी स्थिति मजबूत करेगी.