भोपाल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र के चुनाव को अपराधी बनाम दिग्विजय सिंह के बीच होने वाला चुनाव करार दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) का प्रचार करने आए मुख्यमंत्री बघेल ने यहां रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर जमकर हमला बोला और उन्हें आदतन अपराधी बताया.
बघेल ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "हमारे यहां छत्तीसगढ़ में उन्हें (प्रज्ञा ठाकुर) गुंडा तत्व के तौर पर जानते हैं. भिलाईगढ़ में वह चाकूबाजी करती थीं, चप्पल मारती थीं. वह आदतन अपराधी हैं. यहां चुनाव अपराधी बनाम दिग्विजय सिंह है."
ज्ञात हो कि भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से है. यहां छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है.