बुलगढ़ी (हाथरस), 4 अक्टूबर: हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राजनीतिक पार्टियों का तांता लग गया है. शनिवार रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) वाड़ा पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे, वहीं रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का 11 लोगों का डेलिगेशन मुलाकात करने के लिए पीड़ित परिवार के घर आ रहा है. 11 बजे भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार के घर मुलाकात करने पहुंच रहे हैं.
फिलहाल पीड़ित परिवार से घर एसआईटी की टीम जांच के लिए पहुंच गई है. हाथरस में हुई 19 साल की दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और फिर हत्या के बाद देश भर में आक्रोश फैला हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे प्रकरण को सीबीआई को सौपने के निर्देश भी दे दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Hathras Gangrape Case: शांति बनाए रखने के लिए हाथरस का बुलगढ़ी गांव छावनी में तब्दील
बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के बुलगढ़ी गांव में हुई दर्दनाक घटना के बाद यहां शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए इसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के इस छोटे से गांव में पुलिस का सख्त पहरा है.