Mehbooba Mufti Statement on Tiranga: महबूबा मुफ्ती के बयान पर जम्मू में BJP कार्यकर्ता का हंगामा, PDP ऑफिस पर फहराया तिरंगा
पीडीपी (PDP) की चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के तिरंगे को लेकर दिए बयान के बाद शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका एक नजारा पीडीपी दफ्तर के बाहर देखा गया. दरअसल महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता जम्मू में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए नजर आए. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. इसके अलावा लाल चौक पर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा फहराने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
पीडीपी (PDP) की चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के तिरंगे को लेकर दिए बयान के बाद शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका एक नजारा पीडीपी दफ्तर के बाहर देखा गया. दरअसल महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता जम्मू में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए नजर आए. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. इसके अलावा लाल चौक पर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा फहराने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती इससे पहले 14 महीने तक हिरासत में थीं. लेकिन जैसे ही बाहर आई उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसी कड़ी में उन्होंने कुछ दिनों पहले केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर का झंडा नहीं मिल जाता, वह कोई अन्य झंडा नहीं फहराएंगी. उनके इस बयान के बाद से बीजेपी हमलावर हो गई और लगातार उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. यह भी पढ़ें:- Jammu and Kashmir: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महबूबा मुफ्ती को राष्ट्रविरोधी बयान देने के लिए फटकारा.
देखें VIDEO:-
गौरतलब हो कि हिरासत से रिहा होने के दो दिन बाद, पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फारूक अब्दुल्ला द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लिया था. जहां पर धारा 370 को लेकर नेताओं ने चर्चा की थी. उसके बाद जम्मू-कश्मीर का सियासी पारा चढ़ने लगा है.