बीजेपी ने ओडिशा में 3 लोकसभा और 11 विधानसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान
बीजेपी (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर:  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सोमवार को ओडिशा में तीन लोकसभा (Lok Sabha) और 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी ने भद्रक संसदीय क्षेत्र से आठ बार के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन चरण सेठी के बेटे अभिमन्यु सेठी को मैदान में उतारा है. भद्रक से निवर्तमान सांसद अर्जुन चरण सेठी ने बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया और शनिवार को अपने बेटे के साथ भगवा पार्टी में शामिल हो गए.

बीजेपी ने मयूरभंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बिस्वेसर टुडू को और जजपुर सीट से अमिया मलिक को मैदान में उतारा है. विधानसभा सीटों के लिए, बीजेपी ने केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा से वरिष्ठ नेता बिजॉय महापात्रा को उम्मीदवार बनाया है. अभिनेत्री से राजनेता बनीं अपराजिता मोहंती भुवनेश्वर (उत्तर) से चुनाव लड़ेंगी.

यह भी पढ़ें: अध्यक्ष अमित शाह ही नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के ये नेता भी हैं बीमार

पार्टी ने नीलगिरी से सुकांत नायक और पुरी से जयंत सारंगी को टिकट दिया है. बीजेपी ने अब तक ओडिशा में 20 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है. अभी इसे जगतसिंहपुर सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करना बाकी है. विधानसभा की 147 सीटों में से बीजेपी ने 142 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम दे दिया है. 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं.