Bharat Bandh: ट्रेड यूनियनों का भारत बंद आज, प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में कई जगह रोकीं ट्रेनें
प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में कई जगह रोकी ट्रेन ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- देश के 10 ट्रेड यूनियन (Trade Unions) और संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया है. इस भारत बंद का असर देश के कई राज्यों में नजर आने लगा है. हड़ताल का सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में नजर आ रहा है. बता दें कि कांचरापाड़ा (Kanchrapara) में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक रोक दिया. जिसके कारण सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा हावड़ा ( Howrah) में ट्रेन को रोक दिया गया है. वहीं ईस्ट मिदनापुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रांसपोर्ट को रोकना शुरू कर दिया है. वहीं सिलिगुरी (Siliguri) में नॉर्थ वेस्ट बंगाल स्टेट कॉरपरेशन (NBSTC) हड़ताल के मद्देनजर चालक हेलमेट का सहारा ले रहे हैं. वहीं देश के अन्य शहरों में इसका छिटपुट असर देखने को मिल रहा है.

बता दें कि हड़ताल में शामील ट्रेड यूनियनों की प्रमुख मांग बेरोजगारी, न्यूनतम मजदूरी तय करना और सामाजिक सुरक्षा तय करना है. वहीं श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 21,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये प्रति माह, सरकार की आर्थिक और जन विरोधी नीति, स्कूलों में मनमाना फीस बढ़ोत्तरी, मजदूरों को मिड डे मील मिलना, पब्लिक सेक्टर बैंक के मर्जर का विरोध समेत कई मुद्दे शामिल हैं. स्थानीय पुलिस स्थति को काबू करने के प्रयास में जुटी है. यह भी पढ़ें:- Bank Strike: भारत बंद के दौरान 8 जनवरी को हड़ताल पर रह सकते हैं बैंक कर्मचारी, एटीएम सेवा पर भी पड़ सकता है असर.

हड़ताल में हिंसा से बचने के लिए ड्राईवरों ने पहना हेल्मेट

पश्चिम बंगाल का कांचरापाड़ा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बंद का असर 

हड़ताल में शामिल ट्रेड यूनियन में कांग्रेस मजदूर संगठन- इंटक, वामदलों का मजदूर संगठन- एटक, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी, सोशलिस्ट का नाम शमिल है, वहीं इस हड़ताल में कई बैंक भी शामिल हैं. इस हड़ताल के कारण सभी एयर लाइंस ने अलर्ट जारी करते हुए अपने पैसेंजरों से कहा है कि आंदोलन या ट्रैफिक हो सकता है. जिसके कारण सफर करने लिए घरों से समय से पहले निकलें.