Bharat Bandh: भारत बंद के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, कहा- नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले कर्मचारियों को सलाम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली:- देश के कई ट्रेड यूनियन और संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है. बंद के दौरान पश्चिम बंगाल के कई शहरों में आंदोलन का असर भी देखा जा रहा है. बंगाल के गुवाहाटी, ईस्ट मिदनापुर, NH-41 पर ट्रांसपोर्ट को रोका जा रहा है. वहीं सिलीगुड़ी (Siliguri), हावड़ा (Howrah), कांचरापाड़ा (Kanchrapara) में रेलवे की पटरियों पर प्रदर्शनकारियों ने इकठ्ठा होकर रोक दिया. इसके अलावा ओडिशा में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भारत पेट्रोलियम कॉरपरेशन लिमेटड (Bharat Petroleum Corporation Limited ) के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. भारत पेट्रोलियम के निजीकरण को लेकर इन्होने भारत बंद के दौरान आंदोलन किया.

ट्रेड यूनियन और संगठनों ने भारत बंद का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, मोदी सरकार के आर्थिक नीतियों के खिलाफ जो आवाज उठाने वाले कर्मचारियों सलाम करते है. ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार से मंहगाई रोकने, बेरोजगारों को रोजगार देने, रिक्त पदों पर नियमित बहाली, मजदूरों की आर्थिक सुरक्षा व कल्याणकारी कानून बनाने की मांग की गई है. इसके साथ ही मजदूरों को न्यूनतम वेतन 21 हजार व 10 हजार रुपए पेंशन देने सहित अन्य मांग शामिल है. यह भी पढ़ें:- Bharat Bandh: ट्रेड यूनियनों का भारत बंद आज, प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में कई जगह रोकीं ट्रेनें.

गौरतलब हो कि हड़ताल में शामिल ट्रेड यूनियन में कांग्रेस मजदूर संगठन- इंटक, वामदलों का मजदूर संगठन- एटक, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी, सोशलिस्ट का नाम शमिल है, वहीं इस हड़ताल में कई बैंक भी शामिल हैं.