भदोही लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेशचंद्र बींद आगे

2019 में इस बार बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह की जगह रमेशचंद बींद पर दांव खेला है तो वहीं बसपा और सपा ने रंगनाथ मिश्रा को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने रमाकांत यादव को जीत का परचम लहराने की जिम्मेदारी सौंपी है. साल 2014 में इस सीट पर भी मोदी लहर देखा गया था लेकिन इस बार अखिलेश और मायावती का साथ आना और प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री के बाद 2019 का लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है

कालीन नगरी इस बार किसे देगी मौका ( फाइल फोटो )

Bhadohi Lok Sabha constituency 2019: उत्तर प्रदेश के भदोही लोकसभा चुनाव के रुझान शुरू हो गए है.भदोही उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एक है. इसे संत रविदास नगर के नाम से भी जाना जाता है. इस बार बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह की जगह रमेशचंद बींद पर दांव खेला है तो वहीं बसपा और सपा ने रंगनाथ मिश्रा को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने रमाकांत यादव को जीत का परचम लहराने की जिम्मेदारी सौंपी है. उत्तर प्रदेश के 80 सीटों पर 7 चरणों में मतदान हुए हैं.

भदोही उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एक है. इसे संत रविदास नगर के नाम से भी जाना जाता है. मनमोहक कालीन निर्माण और हस्तकला के लिए इसे कालीन शहर के नाम से जाना जाता है. इसका मुख्यालय ज्ञानपुर है. इस सीट पर पहली बार 2009 में आम चुनाव हुए थे. 2009 में भदोही के पहले सांसद गोरखनाथ त्रिपाठी BSP से चुनाव जीते थे. भदोही सीट (Bhadohi Lok Sabha Elections 2019) पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में BJP के वीरेंद्र सिंह ने जीते थे. उन्होंने बसपा के राकेश धर त्रिपाठी को हराकर संसद में पहुंचने में कामयाबी हासिल की.

साल 2014 में इस सीट पर भी मोदी लहर देखा गया था लेकिन इस बार अखिलेश और मायावती का साथ आना और प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री के बाद 2019 का लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार भदोही जिले में 53 फीसदी पुरुष और 47 फीसदी महिलाएं हैं. जिसमें  हिंदुओं की 53 फीसदी और मुसलमानों की 45 फीसदी आबादी रहती है.

यह भी पढ़ें:- बस्ती लोकसभा सीट: सपा-बसपा गठबंधन क्या रोक देंगे मोदी लहर या फिर से खिलेगा कमल

भदोही लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनका नाम भदोही, ज्ञानपुर, औराई, प्रतापपुर और हंडिया हैं जिसमें एक सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व की गई है.

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

बीजेपी: वीरेंद्र सिंह, 4,03,695 वोट मिले.

सपा: राकेशधर त्रिपाठी, 2,45,554 वोट मिले.

बसपा: सीमा मिश्रा, 2,38,712 वोट मिले.

कांग्रेस: सरताज इमाम, 22,573 वोट मिले.

बता दें कि देश में सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.

Share Now

\