Mumbai Former BJP MLA Atul Shah: पीएम मोदी की जीत से पहले ख़ुशी में बनायें जा रहे है 10 हजार लड्डू, लोगों को खिलाकर मनाएंगे आनंद- बीजेपी नेता अतुल शाह -Video
Credit -ANI

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना कल यानी 4 जून को होनेवाली है. एग्जिट पोल में बीजेपी की प्रचंड जीत बताई गई है. जिसको लेकर मुंबई के गणेश भंडार में देसी घी के 10 हजार लड्डू बनाएं जा रहे है. मोदी के जीतने के बाद लोगों में इसको बांटकर खुशियां मनाई जाएगी. यह जानकारी बीजेपी के नेता और पूर्व विधायक अतुल शाह ने दी. उन्होंने कहा की हमारी संस्कृति में किसी भी आनंद को मूंह मीठा करके मनाया जाता है. शाह ने कहा की ,' 2014 और 2019 में भी हमनें ऐसे ही जश्न मनाया था. कल मोदीजी की बड़ी जीत हो रही है तो हम इसका आनंद लोगों को लड्डू बांटकर मनाएंगे. यह भी पढ़े :Nitish Kumar Meets PM Modi: दिल्ली में पीएम मोदी से सीएम नीतीश कुमार ने की मुलाकात, चुनाव परिणाम समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा!

देखें वीडियो :