बांदा लोकसभा सीट: बीजेपी के आरके पटेल निकले आगे, कांग्रेस और सपा-बसपा पीछे
बांदा में है कांटे की टक्कर ( फाइल फोटो )

Banda Lok Sabha constituency: उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम पर सभी की नजरें है. इसी कड़ी में बांदा लोकसभा सीट का शुरुवाती रुझान आना शुरू हो गया. अब तक 15 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. जिसमें कांग्रेस को चार बार, बीजेपी तीन बार, सीपीआई-बसपा-सपा और लोकदल ने दो बार जीत हासिल किया है. बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद भैरों प्रसाद मिश्र का पत्ता काट दिया है और उनकी जगह पर पूर्व मंत्री आरके सिंह पटेल को टिकट देकर बांदा में बैकवर्ड कार्ड खेला है. वहीं सपा ने श्यामा चरण गुप्ता को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने बाल कुमार पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है.

उत्तर प्रदेश (UP) की बांदा लोकसभा सीट प्रदेश की ऐसी सीट है, जहां जीत का परचम हर पार्टी लहरा चुकी है. इस सीट पर अब तक 15 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. जिसमें कांग्रेस को चार बार, बीजेपी तीन बार, सीपीआई-बसपा-सपा और लोकदल ने दो बार जीत हासिल किया है.

बांदा संसदीय सीट के अंदर पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिनके नाम हैं बाबेरु, नारैनी, बांदा, चित्रकूट और माणिकपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें नारैनी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

यह भी पढ़ें:- लखनऊ लोकसभा सीट: राजनाथ सिंह को टक्कर देने उतरी हैं पूनम सिन्हा, क्या अखिलेश-माया की कसौटी पर उतरेंगी खरी

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

बीजेपी: भैरो प्रसाद मिश्रा, 3,42,066 वोट मिले

बसपा: आरके पटेल, 2,26,278 वोट मिले

सपा: बाल कुमार पटेल, 1,89,730 वोट मिले

कांग्रेस: के विवेक सिंह, 36,650 वोट मिले

सीपीआई (एम) : रामचंद्र सारस, 15,156 वोट मिले

बांदा संसदीय सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में 53.59 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 55 प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 44 प्रतिशत थी. वहीं यहां 77 प्रतिशत आबादी हिंदू और 21 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिमों की है.

बता दें कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.