Lucknow Lok Sabha constituency: उत्तर प्रदेश के लखनऊ लोकसभा सीट का शुरुवाती रुझान आना शुरू हो गया. बीजेपी ने जहां मौजूदा सांसद राजनाथ सिंह को उतारा है वहीं सपा-बसपा ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा पर दांव खेला है. वहीं कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णन को जिम्मेदारी सौंपी है. साल 2014 में मोदी लहर का असर यहां के चुनाव पर पड़ा था और राजनाथ सिंह ने भारी बहुमत के साथ इस सीट से जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश के दो मुख्य विपक्षी नेता अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ आ गया है.
लखनऊ (Lucknow) उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी है और यह हमेशा एक बहुसांस्कृतिक शहर रहा है. लखनऊ को नवाबों की नगरी (The city of nawabs) के नाम से जाना जाता है. देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में लखनऊ सीट का भी नाम आता है. लखनऊ के नाम पर चुनावी महासमर में कई रिकॉर्ड दर्ज है. जैसे सबसे कम वोटों से हारने का रिकार्ड पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम है जबकि सबसे ज्यादा वोटों से जीत का रिकार्ड मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के नाम है. इस बार माना जा रहा है यहां की सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली सकती है.
लखनऊ संसदीय सीट पर आजादी के बाद कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें बीजेपी 7 बार चुनाव जीत चुकी है और कांग्रेस ने 6 बार कांग्रेस का परचम लहराया है. इसके अलावा भारतीय लोकदल और निर्दलीय को जीतने का मौका मिला था. वहीं इस बार के चुनाव में भी कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
लखनऊ लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनके नाम हैं लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य और लखनऊ कैंट विधानसभा सीट शामिल है.
यह भी पढ़ें:- अमेठी लोकसभा सीट: कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ में क्या स्मृति ईरानी करेंगी कमाल ?
साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट
बीजेपी: राजनाथ सिंह, 5,61,106 वोट मिले थे.
कांग्रेस: रीता बहुगुणा जोशी, 2,88,357 वोट मिले थे.
सपा: अभिषेक मिश्रा, 56,771 वोट मिले थे.
बसपा: निखिल दूबे, 64,449 वोट मिले थे.
गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.